मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाली और गंभीर घटना सामने आई है। शहर के नामी जिमों में वर्कआउट करने वाली युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है।
पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन सगे भाई और उनका बहनोई शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों द्वारा संचालित चार जिमों को सील कर दिया है।
कैसे हुआ खुलासा
आरोपी सबसे पहले जिम में आने वाली लड़कियों से पहले दोस्ती करते फिर प्रेम संबंधों का झांसा देकर निजी तस्वीरों/वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग करते थे, उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 4 आरोपीओं को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 4 जिम सील कर दिया है. पुलिस ने मोबाइल व डिजिटल साक्ष्य जब्त कर अन्य पीड़ितों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि और पीड़ित सामने आते हैं तो धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है।









