Search
Close this search box.

25 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों व कार्यालयों में दिलाई जाएगी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ: जिला निर्वाचन अधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई: जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाए जाने के निर्देश जारी किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप), समस्त उप जिलाधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सभी विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) के निर्देशानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India My Vote” निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक संस्थानों में होंगी विविध गतिविधियां

निर्देशानुसार स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वाद-विवाद (Debates), परिचर्चा (Discussions), चित्रकला, निबंध, पोस्टर, स्किट, गीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

सरकारी कार्यालयों में शपथ ग्रहण

सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 25 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11:00 बजे या सुविधानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।

साप्ताहिक अवकाश को लेकर निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि 25 जनवरी 2026 साप्ताहिक अवकाश होने के कारण यदि कार्यालय बंद रहते हैं, तो आयोग के निर्देशानुसार 24 जनवरी 2026 या 23 जनवरी 2026 को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।

लोगो व सोशल मीडिया प्रचार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का लोगो, जो मतदान के महत्व को दर्शाता है, का उपयोग आधिकारिक स्टेशनरी, वेबसाइट, मर्चेंडाइज, पर किया जा सकता है। साथ ही सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ्स को जहाँ संभव हो, NVD2026 (या आयोग द्वारा निर्धारित हैशटैग) के साथ
सोशल मीडिया हैंडल्स अथवा वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें