Search
Close this search box.

अब एलएचबी रेक से चलेगी टाटानगर–थावे एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी अधिक सुरक्षित व आधुनिक यात्रा सुविधा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 18181/18182 टाटानगर–थावे–टाटानगर एक्सप्रेस का संचालन अब कन्वेंशनल आई.सी.एफ. रेक के स्थान पर एल.एच.बी. (LHB) रेक से किए जाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एलएचबी कोच आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित, आरामदायक एवं आधुनिक होते हैं। इन कोचों में स्टेनलेस स्टील बॉडी, एंटी-टेलीस्कोपिक डिजाइन, डिस्क ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, बायो-टॉयलेट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। साथ ही एलएचबी रेक के रखरखाव की लागत भी अपेक्षाकृत कम होती है।

संशोधित रेक संरचना

एलएचबी रेक से संचालन के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार 27 मार्च 2026 को टाटानगर से चलने वाली 18181 टाटानगर–थावे एक्सप्रेस, 29 मार्च 2026 को थावे से चलने वाली 18182 थावे–टाटानगर एक्सप्रेस, कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है—

  • जनरेटर सह लगेज यान – 01
  • एलएसएलआरडी – 01
  • सामान्य द्वितीय श्रेणी – 04
  • शयनयान श्रेणी – 07
  • वातानुकूलित तृतीय श्रेणी – 05
  • वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी – 02
  • वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी – 02

रेलवे प्रशासन के इस कदम से यात्रियों को बेहतर सुविधा, अधिक सुरक्षा और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें