वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना बड़ागांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बोरहवा नहर पुलिया के पास की गई।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक से आ रहा युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल सिंह (22 वर्ष) पुत्र अजय सिंह, निवासी ग्राम सिंहापुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है।
इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।








