दुल्हीपुर। दुल्हीपुर क्षेत्र से कल से लापता तीन वर्षीय बालक की तलाश लगातार जारी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सुबह होते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। कोतवाल संतोष सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर दुल्हीपुर चौकी पुलिस टीम एवं जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं।
बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बना हुआ है। परिजन और ग्रामीण बच्चे की एक झलक पाने के लिए लगातार इधर-उधर भटक रहे हैं।
पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा संदिग्धों की पहचान और उनके मूवमेंट की गहन जांच की जा रही है। मौके पर डीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह भी पहुंच गए हैं और उन्होंने जांच को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल बच्चे का अब तक कोई पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस और प्रशासन का कहना है कि बच्चे को शीघ्र सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।








