Search
Close this search box.

गाजीपुर: वीर लोरिक सम्पति सिंह यादव इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मना बालिका दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। वीर लोरिक सम्पति सिंह यादव इंटर कॉलेज, जुझारपुर हरिहरपुर में 24 जनवरी 2026 को बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता के विकास को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत अर्चना भारती को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य, मंताशा खातून को सह-प्रधानाचार्य तथा वर्षा यादव को विद्यालय का संचालक बनाया गया। छात्राओं ने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और आत्मविश्वास के साथ किया, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रेरणादायक और अनुकरणीय बन गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर बहादुर यादव ने बालिका सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की बालिकाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं और उन्हें समान अवसर प्रदान करना समाज की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण राकेश कुमार, सोनू कुमार, आदर्श कुमार, गौतम कुमार, जितेंद्र कुमार, अंगद कुमार, अमरनाथ कुमार, रितेश कुमार, मातादीन, संदीप कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार, रामबचन सहित शिक्षिकाएं श्वेता, अंतिमा, नीलम, रजनी, स्वीटी, साक्षी आदि उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया गया कि बालिकाएं किसी से कम नहीं हैं और यदि उन्हें अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं।

कासिमाबाद से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
ब्यूरो चीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें