वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत करौता बाजार स्थित आदर्श सरस्वती बालिका विद्यालय में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास और बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा भव्य पूजा-अर्चना के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं नियमित व्यायाम भी कराया जाता है, जिसकी झलक इस आयोजन में देखने को मिली।
सरस्वती पूजा कार्यक्रम में गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए। पूजा के उपरांत मां सरस्वती का प्रसाद वितरण किया गया, जिसे लोगों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, उल्लास और संस्कारों का वातावरण देखने को मिला। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









