वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित पॉश कॉलोनी कुंज विहार में एक मकान में चल रहे कथित देह व्यापार के अड्डे पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्ला बोल दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस छापेमारी के दौरान मौके से कई युवक और युवतियों के पकड़े जाने की सूचना है। इसके साथ ही पुलिस ने मकान से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इस मकान में अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









