संडीला। चरक हॉस्पिटल द्वारा मलेहरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। शिविर में 559 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र रोगों सहित सामान्य बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई। जांच के उपरांत 39 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें आगे उपचार हेतु चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह, अभय सिंह, सतेंद्र सिंह, विवेक सिंह, विनय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और शिविर के सफल आयोजन की सराहना की। स्थानीय लोगों ने चरक हॉस्पिटल की इस पहल को जनहित में महत्वपूर्ण बताते हुए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव








