Search
Close this search box.

हरदोई: ग्रामीण चौपाल में पहुंचीं सीडीओ, जनसमस्याएं सुनीं और योजनाओं का मौके पर किया निस्तारण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। जनपद हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत खेतुई में आयोजित ग्रामीण चौपाल में सहभागिता कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीण चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत सचिवालय खेतुई परिसर में किया गया।

चौपाल के दौरान महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, एनआरएलएम एवं पशुपालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 248 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की बीपी व शुगर जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श व दवाइयां वितरित की गईं। इसके अलावा 40 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 7 लोगों का चश्मा उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण किया गया। 8 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जबकि कृषि विभाग ने 10 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की।

मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण कर लाइब्रेरी की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था, योजनाओं की जानकारी दीवारों पर अंकित कराने तथा सचिवालय को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने आरआरसी सेंटर का निरीक्षण कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, वर्मी कम्पोस्ट विक्रय एवं उसे मॉडल आरआरसी सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात अस्थायी गौ आश्रय स्थल खेतुई का निरीक्षण किया गया, जहां 57 गौवंश पाए गए। गौशाला में चारा, पानी और सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था पाई गई, सभी गौवंश ईयर टैगयुक्त थे।

ग्रामीण चौपाल में ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी धर्मवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन, खंड विकास अधिकारी कामरान, ग्राम प्रधान अंशुमान सिंह, ग्राम पंचायत सचिव नीरज वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पूर्व सूचना के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी एवं सहायक अभियंता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें