हरदोई: जिले के मल्लावां ब्लॉक अंतर्गत खेरवा गांव में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई घरों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव के पांच घरों में हुई चोरी में लाखों रुपये मूल्य का नकद व कीमती सामान चोरी होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने रामविलास, अजमत, जमील, विनोद शर्मा और कामता प्रसाद के घरों में घुसकर नकदी सहित कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ किया। चोरी के बाद घरों से उठाए गए बक्शे गांव के बाहर खेतों में पड़े मिले, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने सामान छांटकर अनुपयोगी वस्तुएं वहीं फेंक दीं।
घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवारों ने मल्लावां पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
एक ही रात में कई घरों में हुई चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
रिपोर्ट -ओमजीत यादव








