बलिया। रेवती पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को पूरी धनराशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर निकाली गई 14,500 रुपये की राशि को होल्ड कराते हुए न्यायालय के आदेश के क्रम में शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया।
उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता श्री निर्भय नारायण तिवारी पुत्र रमेश्वर तिवारी, निवासी हड़िहाकला थाना रेवती जनपद बलिया ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनके बैंक खाते से फर्जी तरीके से धोखा देकर कुल 14,500 रुपये स्थानांतरित कर लिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी)/नोडल साइबर सेल बलिया श्री कृपा शंकर के निर्देशन में थाना रेवती पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विधिक कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 25 जनवरी 2026 को ठगी की गई पूरी धनराशि 14,500 रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गई।
धनराशि वापस मिलने पर शिकायतकर्ता श्री निर्भय नारायण तिवारी ने बलिया पुलिस एवं थाना रेवती पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस कार्रवाई में थाना रेवती की साइबर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री राजेश बहादुर सिंह, उप निरीक्षक श्री ऋषिकेश गुप्ता, कांस्टेबल योगेंद्र एवं कांस्टेबल शिव प्रसाद शामिल रहे।








