Search
Close this search box.

वाराणसी: बस रेड टिकट चेकिंग अभियान में 33 यात्री पकड़े गए, ₹58,540 का जुर्माना वसूला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पशुपतिनाथ मिश्रा के नेतृत्व में 28 जनवरी 2026 को प्रातः हरदत्तपुर स्टेशन को आधार बनाकर बनारस–हरदत्तपुर रेल खंड पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बनारस–प्रयागराज रामबाग रेल खंड पर चलने वाली 65132 प्रयागराज रामबाग मेमू, 65131 मऊ–प्रयागराज रामबाग मेमू एक्सप्रेस सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबंदी कर सघन टिकट जांच की गई।

टिकट जांच अभियान दल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी.एन. मिश्रा के साथ मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, टिकट निरीक्षक मारूफ खान, उमेश यादव, अमित सहित कुल 21 टिकट जांच कर्मचारी एवं 5 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे। सघन जांच के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे कुल 33 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे रेल राजस्व के रूप में ₹58,540 (अठावन हजार पांच सौ चालीस रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान 10 यात्रियों द्वारा तत्काल जुर्माना न चुकाने पर उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया, जहां जुर्माना अदा करने के पश्चात उन्हें छोड़ दिया गया। बस रेड अभियान के कारण इस खंड के विभिन्न स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें भी देखी गईं।

Leave a Comment

और पढ़ें