वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम मुंगवार में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता पूजा यादव पत्नी धर्मेंद्र यादव के अनुसार, 23 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे वह अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी, तभी पड़ोसी दिनेश यादव पुत्र महेंद्र यादव कथित तौर पर पीछे के रास्ते से चोरी-छिपे कमरे में घुस आया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसका मुंह दबाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, इस दौरान उसका ब्लाउज फाड़ दिया और चेहरे पर नाखूनों से चोट पहुंचाई। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी भागने लगा और दरवाजे के पास लगी लोहे की सरिया से टकराकर उसे गंभीर चोट आई।
घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के मामले में कई बार जेल जा चुका है तथा वह लगातार उसे, उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता रहा है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









