लोहता। थाना लोहता क्षेत्र के कोटवां चौकी अंतर्गत 26 जनवरी को सरकार द्वारा घोषित बंदी के सख्त आदेश के बावजूद अवैध रूप से बीयर केन बेच रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि महेशपुर रोड पर दो युवक बीयर केन की बिक्री कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राज बहादुर मौर्य के निर्देशन में चौकी इंचार्ज मोहम्मद परवेज, शशिकांत मिश्रा, राज दर्पण तिवारी, ऋतुराज मिश्रा, पवन कुमार व शैलेंद्र कुमार यादव की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 90 बीयर केन बरामद किए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मनोज यादव और गोरख यादव, निवासी सरवनपुर के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









