वाराणसी। लोहता क्षेत्र के अयोध्यापुर गांव में नव युवक जन सेवा क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नृत्य, गीत सहित अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे।
समारोह के दौरान करौउत के जिला पंचायत सदस्य श्री सुनील सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं अयोध्यापुर के पूर्व प्रधान श्री बंसराज मौर्य ने जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेश कुमार सिंह, दादा सहित अन्य गणमान्य लोगों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बारी-बारी से स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









