वाराणसी। लोहता क्षेत्र के भट्टी स्थित गोल्डेन पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, तभी से हर वर्ष यह दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद बने और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण किया, जिसके अनुसार आज देश का संचालन हो रहा है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों—शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस सहित अनेक क्रांतिकारियों के बलिदान को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान सभी जाति और वर्ग को समानता का अधिकार देता है और यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है। समारोह के दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









