Search
Close this search box.

मिर्जापुर: अहरौरा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विभिन्न संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को नगर अहरौरा सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने नगर पालिका कार्यालय एवं नगर पालिका इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र की सहकारी एवं अर्धसहकारी समितियों, संघ कार्यालयों, बनस्थली महाविद्यालय, जय हिंद इंटर कॉलेज, श्रीमती गंगा देवी इंटर कॉलेज, एसआरबीएस पब्लिक स्कूल, नवीन शिक्षा निकेतन, आर्य शिशु मंदिर, सन ड्रीम स्कूल, सद्भावना जूनियर हाई स्कूल सहित सभी प्राथमिक विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रमों के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसे लोगों ने सराहा।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, विनोद पटेल, जगत सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, जय किशन जयसवाल, नवीन पटेल, धीरज केसरी सहित क्षेत्र के सभासद, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

रिपोर्टर: अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें