Search
Close this search box.

बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया ने रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यालयों व निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित गणना कार्यालय, जी.डी. कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैश कार्यालय, आदेश कक्ष, आरटीसी परिसर, स्टोर रूम सहित अन्य सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कार्यालयों के महत्वपूर्ण रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन किया तथा उनके रख-रखाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव और कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।

इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में चल रहे नव निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, आरटीसी प्रभारी अमरजीत यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: संजय सिंह (बलिया)

Leave a Comment

और पढ़ें