वाराणसी: एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर चौकी इंचार्ज शिवाकर मिश्रा को कारखास सिपाही गौरव कुमार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज द्वारा एक मामले में नाम हटाने के एवज में ₹20,000 की घूस की मांग की गई थी।
शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर ही दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।








