बिहार मिलिट्री पुलिस में तैनात एक युवती के पति ने उसपर गंभीर आरोप लगाया है। पति ने SSP से न्याय माँगा है। मामला गया के शेरघाटी का है। पति मिथिलेश कुमार ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगते हुए कहा की -मैंने मेहनत मजदूरी करके पढ़ा-लिखाकर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी लगवाई। अब नौकरी लगते ही वह बेवफाई कर रही है।









