वाराणसी: मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड सतीश कुमार और महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के साथ प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु झूँसी-प्रयागराज रामबाग के मध्य गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रयागराज रामबाग व झूँसी स्टेशनों पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु विकास कार्यों जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यालय एवं मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। कुम्भ मेले की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की और कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने शेष विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ उचित मानकों के आधार पर तय समय सीमा में सम्पन्न करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने झूँसी-प्रयागराज रामबाग के मध्य गंगा नदी पर दोहरीकरण के अंर्तगत बन रहे महत्वपूर्ण रेल ब्रिज सं 111 पर मोटर ट्राली से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ प्रगति की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण पुल में 76.2 मीटर स्पान के 24 गर्डर हैं तथा इसकी लंबाई लगभग 2 किमी है। कार्य अंतिम चरण में है। दोनों सिरों पर डक्ट के माध्यम से गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो गया। झूँसी-प्रयागराज रेल खंड में 96% फार्मेशन वर्क पूरा हो गया।
उन्होंने प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी समेत मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्टेशनों और उनके रेलपथ की संरक्षा, गति एवं परिचालनिक व्यवस्थाओं तथा यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं सुविधाओं का आंकलन किया। इस क्रम में उन्होंने झूँसी स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकण्ड एन्ट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे यात्री प्रतीक्षालय, बाउन्ड्री वाल, हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय, रात्रि के आने-जाने के लिये अप्रोच सड़क का गहनता से निरीक्षण किया।
इसके पश्चात उन्होंने स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म पर किये जाने वाले निर्माण कार्य सहित सभी प्रगति कार्यों को परखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सहित इनकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं तथा इनको स्थापित किये जाने वाले चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में अध्यक्ष ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन का भी गहन निरीक्षण किया।
कुम्भ मेला के दौरान मेला यात्रियों की सुविधा के लिए निर्माणाधीन यात्री आरक्षण केन्द्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, अस्थाई फ़ूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉलों, प्रतीक्षालयों, अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग,स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्मों, यात्री शेड, आर सी सी बेंचेस, फुट ओवर ब्रिज, अस्थाई प्रतीक्षालयों, सी सी टी वी सर्विलांस, बाउंड्री वाल एवं भीड़ के समुचित प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।
प्रयागराज रामबाग निरीक्षण के दौरान उन्होंने टिकट काउंटर पर टिकट ले रहे यात्रियों से संवाद कर टिकट मिलने में लगने वाले समय का फीडबैक लिया और यात्रियों की संतुष्टि पर संतोष व्यक्त किया। ज्ञातव्य हो की बनारस से झूँसी तक कुल 111.37 किमी का दोहरीकरण विद्युतीकृत लाइनों के साथ पूरा किया जा चुका है।
शेष प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज में (2.22 किमी) 21 अक्टूबर को पूरा हुआ है तथा झूँसी -प्रयागराज रामबाग सेक्शन में महत्वपूर्ण ब्रिज के साथ 5.404 किमी रेल खण्ड का ओपनिंग दिसंबर 2024 तक किया जाना है। जिसके उपरान्त यह पूरा रेल खण्ड दोहरीकृत हो जायेगा। जिससे इस रेल खण्ड पर लाइन क्षमता बढ़ेगी। जिससे अधिक यात्री गाड़ियों का तेज गति से परिचालन सम्भव होगा और यात्रा समय में कमी आएगी।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।