Varanasi: धनतेरस के अवसर पर रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से बाबा विश्वनाथ का दरबार दमक उठा। बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं कारिडोर स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर की भी आकर्षक सजावट की गई थी। बाबा और माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए 2.21 लाख से अधिक भक्त पहुंचे। लोगों ने धनतेरस के दिन बाबा का दर्शन कर धन-धान्य और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
बाबा का हुआ नोटों से श्रृंगार
धनतेरस पर बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। नोटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सुबह से ही बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देर शाम तक 2.21 लाख भक्तों ने बाबा दरबार में शीश नवाए और आशीर्वाद लिया।
दो नवंबर तक माता अन्नपूर्णा के होंगे दर्शन, बंटेगा खजाना
विश्वनाथ धाम में विराजमान माता अन्नपूर्णा के दर्शन को भी भक्तों की भीड़ रही। लोगों ने माता के दर्शन कर धन-धान्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान भक्तों में खजाना भी वितरित किया गया, जो दो नवंबर तक जारी रहेगा।
अन्नकूट पर होगा विशेष श्रृंगार
अन्नकूट पर काशी विश्वनाथ धाम में विशेष तैयारी रहेगी। धाम में लड्डुओं का मंदिर बनाया जाएगा। वहीं बाबा को 21 क्विंटल प्रसाद अर्पित होगा। बाबा की विशेष भोग आरती की जाएगी। साथ ही अन्य तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंदिर प्रबंधन इसकी तैयारी में जुटा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।