Varanasi: भेलूपुर थाना के भदैनी में शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और परिवार की दीपावली की रात ही हत्या होने वाली थी। राजेंद्र के बड़े भतीजे विक्की ने हत्याकांड की साजिश रची। राजेंद्र की मां शारदा देवी ने पोते को समझाया। उन्होंने पुलिस को ऑन कैमरा दिए बयान में यह बात कही। घटना के बाद राजेंद्र का छोटा भतीजा और रिश्तेदार पहुंच गए, लेकिन विक्की मोबाइल बंदकर लापता है। इससे शक और गहरा गया है। पुलिस की पांच टीमें दिल्ली, अहमदाबाद, तमिलनाडु, बंगलुरू और मुंबई में उसकी तलाश कर रही हैं।
भदैनी निवासी शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता, पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र और सुबेंद्र और बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पांच लोगों को 15 गोलियां मारीं। पत्नी और बच्चों के शव भदैनी स्थित मकान में मिले, जबकि राजेंद्र का शव रोहनियां के मीरापुर स्थित निर्माणाधीन मकान में मिला था। पुलिस ने राजेंद्र की 80 वर्षीय मां का बयान लिया। उन्होंने वीडियो कैमरे के सामने कहा कि दीपावली से पहले विक्की उनसे मिलने आया था। विक्की कहता था कि उसे और उसके भाई जुगनू को बड़े पापा ने जायदाद से बेदखल कर भिखारी की औलाद कहा था। दीपावली पर बड़े पापा और उसके परिवार को खत्म कर देंगे।
शारदा देवी ने विक्की को समझाया कि अब उनका एक ही बेटा बचा है। उसे छोड़ दो और अच्छे से रहो। मगर, वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। हालांकि, उसने तीन नवंबर को वापस काम पर जाने की बात कही थी। राजेंद्र ने 1996-97 में अपने भाई कृष्णा-उसकी पत्नी, पिता और चौकीदार की हत्या करवाई थी। उस समय विक्की सात साल का था। विक्की का उसके बड़े पिता से अक्सर विवाद होता था। राजेंद्र का छोटा भतीजा जुगनू पुलिस हिरासत में है। राजेंद्र की मां के बयान के बाद पुलिस अब बड़े भतीजे की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि वह गिरफ्त में आ गया तो हत्याकांड की गुत्थी सुलझ जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।