Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर टकराते-टकराते बची दो ट्रेनें, लोको पायलट ने इमर्जेन्सी ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म पर दो ट्रेनें एक ही लाइन पर आमने-सामने आ गईं। गनीमत रही कि स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे हादसे की स्थिति टल गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस गंभीर घटना की जांच के लिए रेलवे ने पांच सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया है, जो 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

सुबह 8.15 बजे गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी। इस बीच, अचानक चेन पुलिंग होने के कारण ट्रेन आउटर में ही रुक गई, जिससे ट्रेन की तीन एसएलआर बोगियां क्रॉसिंग के बाहर रह गईं। दूसरी ओर, लोवर सिग्नल मिलने पर गाड़ी संख्या 08851 विलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म से प्रस्थान करने लगी। उसी समय, लोको पायलट ने सामने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को देखकर आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

रेलवे कंट्रोल को घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय अधिकारी परिचालन और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनों को लोवर सिग्नल कैसे मिला, इस पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही, चेन पुलिंग की असली वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *