Search
Close this search box.

वीडीए ने बाबतपुर एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में भवनों की ऊंचाई का तय किया मानक, कलर कोड जोन मैप तैयार, देखें आपक घर किस जोन में……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने बाबतपुर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर के दायरे में बनने वाले नए मकानों और हाईराइज भवनों की ऊंचाई का मानक तय कर दिया है। इसके अनुसार अब भवनों की अधिकतम ऊंचाई सीमा 192 मीटर तक होगी। एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षित हवाई क्षेत्र बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इसके लिए एक कलर कोड जोन मैप तैयार किया गया है, जिसमें कुल सात कैटेगरी शामिल हैं। इनमें छह जोन में निर्माण की अधिकतम ऊंचाई तय की गई है, जबकि सातवें जोन में निर्माण कार्य के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

वीडीए ने पुराने निर्माणों की ऊंचाई को नागर विमानन मंत्रालय के 2020 के ऊंचाई प्रतिबंध नियमों के तहत घटाने की योजना बनाई है। इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके अनुसार वीडीए और एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी हर सप्ताह क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मानकों से अधिक ऊंचाई वाले भवनों और संरचनाओं की पहचान की जाएगी और उन्हें नियमानुसार ऊंचाई कम करने के लिए नोटिस दिया जाएगा।

पिछले एक माह में किए गए सर्वेक्षण में 15 भवनों और 4 मोबाइल टावरों की ऊंचाई को मानकों से अधिक पाया गया। वीडीए ने इन्हें नोटिस जारी कर दिया है, और अब तक दो भवन मालिकों ने अपनी इमारत की ऊंचाई घटा दी है। जनता की सुविधा के लिए वीडीए द्वारा तैयार किया गया 20 किलोमीटर का कलर कोड जोन मैप वीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां विभिन्न जोनों में भवनों की ऊंचाई की सीमाएं निर्धारित की गई हैं। इस कदम से हवाई यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और एयरपोर्ट के 20 किमी के दायरे में सुरक्षित भवन निर्माण का पालन किया जा सकेगा।

जानिये कलर कोड मैप का मानक 
•    ग्रीन कलर एरिया: 192 मीटर
•    गुलाबी कलर एरिया: 162 मीटर
•    गोल्डेन कलर एरिया: 122 मीटर
•    लाइट ग्रीन कलर एरिया: 112 मीटर
•    ब्लू कलर एरिया: 102 मीटर
•    परपल कलर एरिया: 92 मीटर

वीडीए सचिव, डॉ. वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में निर्माण के लिए कलर कोड जोन मैप के अनुसार ही ऊंचाई सीमा का पालन करना अनिवार्य है। कुछ इलाकों में निर्माण से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। बिना अनुमति के निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें