अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने कहा;- टॉक्सिक लोगों से रहना है दूर

Mumbai: मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले ही ब्रेकअप कन्फर्म किया है। अब इस बीच मलाइका ने वेलनेस चैलेंज लिया है। मलाइका ने दरअसल इंस्टाग्राम पर नवंबर चैलेंज शेयर किया है जिसमें वह बात कर रही हैं शराब और टॉक्सिक लोगों से दूर रहने की बात कर रही हैं।

शराब और टॉक्सिक लोगों से दूर

मलाइका का जो नवंबर चैलेंज है उसमें है नो शराब, 8 घंटे की नींद, एक मेंटोर का होना, रोज एक्सरसाइज, 10 हजार स्टेप रोज, 10 बजे से पहले तक फास्ट रोज, बाहर का खाना अवॉइड, रात के 8 बजे के बाद नहीं खाना। टॉक्सिक लोगों को हटाना।

बता दें कि मलाइका का ये पोस्ट, उनके क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के बाद आया है। जबसे अर्जुन ने सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान ब्रेकअप कन्फर्म किया है तबसे मलाइका कई क्रिप्टिक पोस्ट कर रही हैं। इससे पहले मलाइका ने एक पोस्ट किया था, हर पॉजिटिव सोच एक साइलेंट प्रेयर है जो आपकी लाइफ बदल देगी।

अर्जुन ने कन्फर्म किया सिंगल हैं

सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया था कि वह सिंगल हैं। वह बोलते हैं अभी सिंगल हूं मैं, रिलैक्स।

वैसे भले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन जब मलाइका के पिता का निधन हुआ था। तब ऐसे मुश्किल समय में अर्जुन उन्हें सपोर्ट करने आए थे। इतना ही नहीं भीड़ के दौरान वह मलाइका को प्रोटेक्ट भी करते दिखे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *