अब घर बैठे बनवाये डुप्लीकेट डीएल और आरसी, वाराणसी में लागू होगी व्यवस्था 

Varanasi: अब लोग घर बैठे ही डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) बनवा सकेंगे। आरटीओ कार्यालय को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से जोड़ने की दिशा में नया कदम उठाया गया है। लखनऊ और कानपुर के बाद वाराणसी उत्तर प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां यह सुविधा शुरू की जा रही है।

इस नई प्रणाली से वाहन मालिकों को अब आरटीओ के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डुप्लीकेट डीएल और आरसी बनवाने के लिए वाहन-4 सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ और कानपुर में इस सुविधा को मई में ही शुरू किया गया था, और अब इसे वाराणसी में लागू किया जा रहा है।

सरकार ने परिवहन विभाग को इस परियोजना के लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से न केवल डुप्लीकेट डीएल और आरसी बनाना आसान होगा, बल्कि वाहन का एनओसी, वाहन स्वामी का नाम बदलवाने जैसी सेवाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि वाहन-4 सॉफ्टवेयर पर तेजी से काम चल रहा है और इसमें कई अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जा रहा है। यह प्रणाली लोगों के समय की बचत करेगी और आरटीओ में भीड़ कम करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *