नौगढ़: चंदौली के छोटे से गांव से निकलकर एक साधारण किसान का बेटा युवा समाजसेवी अनिल यदुवंशी अक्सर समाज में अपने योगदान को लेकर जाने जाते है। इसके तहत इस समाजसेवी ने जयमोहनी पिपराही में महिलाओं को मग वितरित किये। ये युवा समाजसेवी लगातार गरीब असहाय लोगों की सुख दुःख में शामिल होते रहे हैं। ऐसे में इनको युवाओं का साथ मिलता जा रहा, बुजुर्ग अपना खूब आशीर्वाद दे रहे है।

बातचीत में इन्होंने बताया की जनसेवा इनका मुख्य उद्देश्य है। इसके उद्देश्य से समाजसेवी अनिल सिंह यदुवंशी ब्लाक अध्यक्ष युवजन सभा समाजवादी पार्टी के द्वारा जनकपुर, पिपराही नौगढ़ में गरीबों में मग बांटे गए। जिसमें उनके साथ गणमान्य सर्वश्री कमलेश, उज्जवल, बुल्लू कुमार सरफराज खान आनंद कुमार उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।