वाराणसी: डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस पावन कथा के वाचन के लिए व्यास पीठ पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा उपस्थित होंगे। इस दौरान 5-6 लाख श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की संभावना है। इसकी जानकारी आश्रम के प्रमुख संतोष दास उर्फ़ ‘सतुआ बाबा’ ने दी।
सतुआ बाबा ने बताया कि एक सप्ताह तक काशी शिवमय होगी। यह आयोजन बाबा विश्वनाथ की नगरी में मां गंगा के तट पर आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आयोजन स्थल पर पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस पंडाल में लगभग 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।
बताया कि प्रशासन का भी इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग मिल रहा है। बिजली विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी तैयारियों को सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर शौचालय, जल, भोजन आदि की भी व्यवस्था की गई है। वहीं पार्किंग, बैठने की सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस विशेष आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है।
सतुआ बाबा ने आगे बताया कि इस आध्यात्मिक कथा का प्रसारण 170 देशों में लाइव किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के श्रद्धालु जुड़ सकेंगे। यह आयोजन न केवल धर्म और आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। इस पवित्र कथा के माध्यम से श्रद्धालु शिव की महिमा का अनुभव करेंगे और दिव्य वातावरण का आनंद लेकर अपनी आस्था को और गहरा करेंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।