दुद्धी: उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल योजना के तहत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज दुद्धी के रामलीला मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग की दौड़ शुरू कराकर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम
गोला प्रक्षेप सीनियर वर्ग जितेंद्र अग्रहरी ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग प्रथम पवन कुमार दूसरे संदीप कुमार और तीसरे नंबर पर संदीप रहे। इसके साथ ही 400 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग प्रथम विशाल कुमार दूसरे जयप्रकाश तीसरे अंकित वहीँ 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग प्रथम पिंकी कुमारी दूसरी छाया और तीसरे नंबर पर निर्मला रही।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रमाकांत और अंबर गोड ने निभाई। जबकि महिला निर्णायक नाजरीन खा रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर रिटायर्ड जज राजन चौधरी उपस्थित थे।
मंच संचालन और सम्मान समारोह
मंच का संचालन ग्रामीण अधिकारी राघवेंद्र सिंह और अरुण कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में बीओ पीआरडी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
उपस्थित लोग
इस प्रतियोगिता ने युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर प्रदान किया और आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। इस मौके पर नंदकिशोर, नेहा दुबे, रंजन, अर्जुन सोनी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।