वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्ची बाग इलाके की रहने वाली निशी इलाही अपने भाई के ससुराल देवनाथ पूरा मांगलिक कार्यक्रम में गई थी। जहां हर फायरिंग में गोली लगने से निशि की मौत हो गई। परिजन शव को कच्ची बाग घर लेकर चले गए सूचना मिलने पर वाराणसी दशाश्वमेध पुलिस ने जैतपुरा पुलिस के साथ जाकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए शिवपुर भेजा है।
पति की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार निशि इलाही के भाई कें ससुराल देवनाथपुरा में मांगलिक कार्यक्रम में निशी का भाई आमिर इलाही पिस्टल से फायरिंग का प्रयास कर रहा था, गोली ना चलने पर वह पिस्टल नीची कर चेम्बर में फंसी गोली निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी फायर हुआ और गोली उसकी बहन निशी की छाती में जा लगी।
निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस आमिर इलाही की तलाश कर रही है। पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।