वाराणसी: नगर में सीवर, सड़क, पेयजल आदि की समस्याओं के निस्तारण के लिए अब लोगों को इंतजार नहीं करना होगा। शिकायत के 12 घंटे के अंदर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसको लेकर मेयर अशोक तिवारी ने नगर निगम व जलकल विभाग के अफसरों-कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायत दी है। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भेलूपुर जोन में 54 हजार क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसमें मात्र तीन हजार क्यूआर का मिलान किया गया है। सुस्ती पर मेयर नाराज दिखे। उन्होंने जोनल अफसरों को निर्देशित किया कि वाराणसी वेस्ट साल्यूशन के कर्मचारियों के साथ 27 नवंबर तक हर हाल में क्यूआर कोड का मिलान जरूर करा लें।
इसमें लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। मेयर ने 18 वार्डों में जर्जर सीवर लाइन के बारे में भी पूछताछ की। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि 3 वार्डों में सर्वे पूरा हो गया है। अन्य वार्डों में सर्वे के लिए किसी संस्था का चयन किया जाएगा।
मेयर जलकल महाप्रबंधक से पूर्ण कार्य, निर्माण शुरू होने वाले कार्य और जो कार्य प्रगति पर हैं, उनकी पूरी रिपोर्ट मांगी। उन्होंने सभी निधियों से कराए जा रहे स्वीकृत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने, निगम की गाड़ियां का कंप्यूटराइज्ड डाटा तैयार कराने और बंदरों को पकड़ने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।