वाराणसी: भिखारीपुर चौराहे पर यातायात माह के तहत शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह और कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह ने सयुंक्त रूप से किया। इस दौरान आमजन मानस सहित सभी ड्राईवरों और वहां मौजूद चालकों को यातायात संबंधी दिशा निर्देश दिये गए।

हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूटी, बाइक आदि वाहन चलाते हुए हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और हेलमेट भी आईएसआई मार्का का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

हर व्यक्ति को हेलमेट लगाने के लिए पे्ररित करें क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाओं में मृत्यु सिर पर चोट लगने के कारण ही होती है। इस अवसर पर दर्जनों रिक्शा चालक और ऑटो चालक मौजूद रहे, और यातायात संबंधित नियमों का पालन करने की शपथ ली।









