वाराणसी: जिले में हो रहे अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन टीम ने भेलूपुर वार्ड के कबीर नगर कालोनी में बिना परमिशन बनाई जा रही सात दुकानों को सील कर दिया। वीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड के कबीर नगर कॉलोनी में जेआरएस रोड पर राहुल सिंह एवं अन्य द्वारा सेटबैक क्षेत्र में टीन शेड से सात दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करता पाया गया। प्रवर्तन टीम ने स्थल को तत्काल सील कर भेलूपुर थाने की पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता राकेश सिंह मौजूद रहे।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया है कि बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए किसी भी तरह का निर्माण कदापि न कराएं। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।