बलिया: चिलकहर गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर किसी विवाद में पुत्र ने अपनी मां पर फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली। किसी तरह जानकारी मिलने पर देखने पहुंची पड़ोस की महिला पर भी फावड़े से हमला कर उनकी जान ले ली।हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़वार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर माला पांडे (55) पत्नी उमेश चंद्र पांडे कु उनकी ही पुत्र प्रतीक पांडे (22) ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसी बीच किसी तरीके से मामले की जानकारी पाकर पड़ोस की महिला छाया देवी (55) पत्नी वीरेंद्र पांडे माला के घर में उसे देखने गई तो आरोपी प्रतीक ने उन पर भी फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गड़वार थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिले के आल्हा अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए थे।मामले की जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।