वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का ऐसा पहला विश्वविद्यालय बनने जा रहा है, जहां पर छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी. विश्वविद्यालय ने इसको लेकर के आंतरिक सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप पर विद्यार्थियों के लिए लीव मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है. जिसके तहत हर सप्ताह छात्र-छात्राओं के अटेंडेंस को अपडेट किया जाएगा. इसके तहत पहले फेज में 50,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा.
सादे पेपर पर दर्ज होता है हाजिरी
बता दें कि अब तक विश्वविद्यालय के कक्षाओं में शिक्षक रजिस्टर या सादे पेपर पर ही हाजिरी रोल नंबर और नाम के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करते हैं, लेकिन इस सत्र से पहली बार ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को लागू किया गया है. इस नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का डेटा ऍप्लिकेशन पर अपडेट किया जाएगा. यहां शिक्षक कक्षाओं में ऑनलाइन हाजिरी भरेंगे और हर सप्ताह हाजिरी अपडेट की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों की अटेंडेंस का ब्योरा उनके मोबाइल और रजिस्टर पर ईमेल के जरिए पहुंच जाएगा.
सप्ताहवार लगेगा ऑनलाइन अटेंडेंस
इस बारे में BHU के परीक्षण नियंत्रक प्रोफेसर एन के मिश्रा ने बताया कि इस सत्र से लागू इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य कक्षाओं को नियमित करने के साथ छात्रों की अटेंडेंस को लेकर होने वाली गड़बड़ियों को दूर करना है. विद्यार्थियों के सुविधा को देखते हुए इसमें सप्ताहवार हाजिरी लगाने की छूट दी गई है, इसमें विद्यार्थियों की आईडी बनेगी, जहां डेटा फीड होगा.

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।