मैनपुरी: सदर कोतवाली में तैनात सिपाही के खिलाफ एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली सदर गई थी। वहां मुंशी पद पर तैनात सिपाही पुष्पेंद्र ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद वह अक्सर फोन करने लगा। दो दिन पहले पुष्पेंद्र जांच करने के नाम पर महिला के घर पहुंचा और रेप किया।
महिला ने कहा कि जब वह पुष्पेंद्र के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची, तो जबरन उसकी तहरीर बदलवा दी गई। साथ ही दबाव डालते हुए राजीनामा भी कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका वीडियो भी बना लिया। एएसपी राहुल मिठास के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।