सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: थाई बॉक्सिंग में डीपीएस को मिले चार स्वर्ण सहित 10 पदक

वाराणसी: सांसद खेलकूद प्रतियोगिता थाई बॉक्सिंग-2024 का आयोजन डा० संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में किया गया। जिला स्तर पर खेली गई इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी के छात्रों ने चार स्वर्ण, चार रजत तथा दो कांस्य पदक हासिल किए।

अलग-अलग भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र अल्तमश राशीद, आर्यन सिंह, अनन्या जायसवाल और अर्णव सिंह ने स्वर्ण पदक तथा प्रिंस तिवारी, अयान सिंह यादव, आदर्श कुमार और दिव्यांश सिंह ने रजत पदक तथा यश नारायण एवं अनमोल यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किए।

खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कोच श्री राशीद अहमद ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मृणाल चौधुरी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *