वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की अपराह्न फुट ओवरब्रिज के समीप कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें की खोचवां गांव निवासी विनय कुमार (36 वर्ष) बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान रखौना गांव के समीप हाईवे पर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।