बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ वाराणसी में प्रदर्शन, इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय प्रभु की रिहाई की उठी मांग

वाराणसी: बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने वाराणसी में प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय प्रभु की रिहाई के लिए हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के लोगों ने लंका सिंह द्वार अपनी आवाज़ बुलंद की। 

हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति अत्यंत चिताजनक हैं तथा हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट इस की भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।

ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन करता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा श्री चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें।

हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट भारत सरकार से भी यह आवाहन करता है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे तथा इस के समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायें।

इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएँ बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी-अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की माँग करना विश्व शाति एवं भाईचारे हेतु आवश्यक है।

See also  वाराणसी में बड़ा हादसा: मिर्जामुराद में बाइक व मैजिक की भीषण टक्कर में दो की मौत, एक घायल, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से राजेश कुमार पटेल महानगर अध्यक्ष काशी क्षेत्र हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट, अशोक कुमार महानगर मंत्री, अभय कुमार श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष, अजय कुमार कनौजिया मीडिया प्रभारी, शरद सेठ महानगर मंत्री, कृष्ण गुप्ता सोशल मीडिया प्रभारी, अमित त्रिगुण महामंत्री निखिल शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *