वाराणसी: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शुक्रवार को सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने आरोप लगाया की राहुल गाँधी अमेरिका में सिख समुदाय, दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर गलत बयांन दिए है. जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा है. भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपी, उन्होंने तहरीर में कहा कि उन्होंने 11, 12 और 13 सितंबर को मीडिया के जरिये देखा और पढ़ा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिया कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने से रोका जाता है
बीजेपी नेताओं ने कहा की राहुल गाँधी कहते है की सिखों को गुरुद्वारों में जाने नहीं दिया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल का यह बयान जानबूझकर सिख समुदाय को उत्तेजित करने और विद्रोह के लिए प्रेरित करने के इरादे से दिया गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।