Search
Close this search box.

सोनभद्र: अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माला अर्पण कर जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव एड ने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की सफलता के पीछे नियमों का कठोरता से पालन तथा कानून का सम्मान करना प्रमुख था।

पूर्व अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने कहा कि बार और बैंच एक रथ के दो पहिये हैं। एक पहिया छोटा और दूसरा बड़ा होगा तो उससे जनता को न्याय नहीं मिल सकता। बार और बैंच दोनों को आपस में सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। रामचंद्र सिंह एड ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों तथा आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर रणजीत सिंह एड, पवन कुमार सिंह एड, महेंद्र प्रताप सिंह एड, सुरेश कुशवाहा एड, राजेश यादव एड, अभिषेक कुमार मौर्य एड, एड संदीप जायसवाल, सरोज एड, हरिद्वार कुशवाहा एड आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें