इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपने आतंकी गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है। आतंकियों के लिए पाकिस्तान की जमीं हमेशा से फैलने फूलने वाली रही है. ऐसे में इसका खमियाजा पाकिस्तान को कभी-कभी भुगतनी पड़ती है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के हमलों में आठ पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।
सेना की मीडिया शाखा और पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इन हमलों के दौरान सुरक्षाकर्मियों की गोलाबारी में अनेक आतंकवादियों के भी मारे जाने की सूचना है।डॉन अखबार की खबर के अनुसार, दक्षिणी वजीरिस्तान के लाधा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की एक चौकी को निशाना बनाया। सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इसकी पुष्टि की।
वहीं, पुलिस के अनुसार बन्नू के शाहदेव खास इलाके में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में एक खुफिया अधिकारी मारा गया। हमले में उसका भाई घायल हो गया। मृतक की पहचान खुफिया ब्यूरो के उप निरीक्षक सुल्तान नियाज के रूप में हुई है। इससे पहले गुरुवार रात को अफगान बलों की कथित तौर पर सीमा पार से की गई गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी मारा गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।