Search
Close this search box.

मरदह: दबंग ग्राम प्रधान के साजिश से दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल, मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मरदह: थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव में सोमवार को ग्राम सभा की सुरक्षित‌ खाली पड़ी जमीन पर रखे धान के बोझ को हटाने को लेकर उपजे विवाद में देखते ही देखते दो पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए। जहां लाठी डंडे व ईट पत्थर चलने से एक पक्ष के 10 लोग घायल‌ हुए। जिसमें गंभीर रूप से घायल 6 लोग जिला अस्पताल रेफर।तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू किया।

बता दें कि गांव स्थित देई माता के पास खाली पड़ी भूमि पर गांव के गौरीशंकर सिंह खेत से धान की कटाई करके बोझ रखे थे,जिसको ग्राम प्रधान रामसुधार यादव ने तत्काल हटाने के लिए कहा जिस पर उन्होंने ने दो दिन के अंदर हटाने की बात कहीं तो ग्राम प्रधान को नागवार गुजरी तो अशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देते हुए मारने पीटने लगे शोरगुल सुनकर दोनों पक्षों के लोग जुट गए।

जिसमें बीच बचाव करने मौके पर पहुंचे गौरीशंकर सिंह व ग्राम प्रधान के परिवार के लोग आपस में भीड़ गए मारपीट में जमकर ईट पत्थर एवं लाठी डंडे चले। जिसमें प्रथम पक्ष से गौरीशंकर सिंह‌ 85 वर्ष, सीमा सिंह 45 वर्ष, रामभरोसे सिंह 27 वर्ष, निर्भय सिंह 22 वर्ष, रेनू सिंह 40 वर्ष, दीपक सिंह 34 वर्ष, राजबहादुर सिंह 60 वर्ष, दीनानाथ सिंह 72 वर्ष, यशवंत‌ सिंह 37 वर्ष, रोशनी सिंह 23 वर्ष घायल हो गए।

जिनका प्राथमिक उपचार सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने के उपरांत गंभीर रूप घायल निर्भय, रामभरोसे, दीपक, गौरीशंकर, राजबहादुर, यशवंत सिंह को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार चल रहा है।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान रामसुधार यादव, केदार यादव,लक्ष्मण यादव, भरत यादव, भूपेश यादव, राजेश यादव, प्रिन्स यादव, संदीप, संजीव, मनीष, सतीश के खिलाफ मारपीट बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ग्राम प्रधान की भी तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान के कारनामे को लेकर व इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

Leave a Comment

और पढ़ें