वाराणसी: गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर 69.52 मीटर रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में जलस्तर में लगभग 50 सेंटीमीटर की कमी आई है। बाढ़ का पानी उतरने से तटवर्ती इलाके में राहत है, लेकिन साफ-सफाई सुनिश्चित करने की चुनौती खड़ी हो गई है।
बता दें की पिछले दिनों गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया था। जिस कारण तटवर्ती इलाके जलमग्न हो गए। लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी। लेकिन इस समय गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है। पिछले 24 घंटे में 50 सेंटीमीटर पानी कम हुआ है। बाढ़ वाले इलाकों से धीरे-धीरे पानी उतर रहा है। इससे लोग राहत की सांस ले रहे है।









