Search
Close this search box.

सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष की प्रैक्टिस अनिवार्य: मुख्य चुनाव अधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • 1. प्रत्याशियों के लिए पदवार अनुभव और पर्चा शुल्क में है भिन्नता
  • 2. 10 व 11 दिसंबर को प्रत्याशी ले सकेंगे पर्चा
  • 3. अध्यक्ष, महामंत्री समेत 23 पदों के लिए 20 दिसंबर को होगा मतदान, 21 दिसंबर को होगी मतगणना
  • 4. एसबीए चुनाव वर्ष 2024-2025 का हाल
  • सोनभद्र: बार एसोसिएशन सोनभद्र के वर्ष 2024-2025 के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए 25 वर्ष की प्रैक्टिस अनिवार्य है। इसी प्रकार से सभी पदों के लिए अलग-अलग प्रैक्टिस की अनिवार्यता है। जहां 10 व 11 दिसंबर को पर्चा मिलेगा। वहीं अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत 23 पदों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा और 21 दिसंबर को मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। जिसके चलते चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
  • सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट ने वर्ष 2024- 2025 के चुनाव कार्यक्रम के बाबत बताया कि अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष समेत 23 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए 10 व 11 दिसंबर को पर्चा का वितरण होगा, वहीं 11 व 12 दिसंबर को पर्चा जमा किया जाएगा।
  • उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जहां 25 वर्ष का वकालत का अनुभव होना जरूरी है, वहीं पर्चा शुल्क 5 हजार रूपये लगेगा। इसी प्रकार से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 20 वर्ष का वकालत करने का अनुभव और पर्चा शुल्क 4 हजार रूपये, उपाध्यक्ष दो पद 10 वर्ष से ऊपर तथा उपाध्यक्ष दो पद 10 वर्ष से नीचे की वकालत करने का अनुभव के लिए पर्चा शुल्क 3 हजार रूपये।
  • इसके साथ ही महामंत्री पद के लिए 15 वर्ष की वकालत करने का अनुभव और पर्चा शुल्क 4 हजार रूपये, कोषाध्यक्ष पद के लिए 10 वर्ष की वकालत का अनुभव और पर्चा शुल्क 3 हजार रूपये, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय, प्रकाशन, प्रशासन के लिए 5 वर्ष की वकालत करने का अनुभव और पर्चा शुल्क 2 हजार 500 रूपये लगेगा।
  • इसी प्रकार से सदस्य कार्यकारिणी 6 पदों के लिए 15 वर्ष से ऊपर की वकालत करने का अनुभव और पर्चा शुल्क 2 हजार रूपये तथा सदस्य कार्यकारिणी 6 पदों के लिए 15 वर्ष से नीचे की वकालत करने का अनुभव और पर्चा शुल्क 1 हजार 500 रूपये लगेगा। प्रत्याशी और मतदाता वहीं होगा जिसका नाम मतदाता सूची में होगा।
  • उधर अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा शनिवार को भी वकील मतदाताओं से समर्थकों के साथ संपर्क किया जा रहा था। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतगणना के साथ ही विजयी पदाधिकारियों की घोषणा 21 दिसंबर को होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें