वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र के धवकलगंज बाजार में सोमवार शाम एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की मानें तो युवक काफी दिनों से बीमार था। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
चोलापुर क्षेत्र के धरसौना गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मोदनवाल (34 वर्ष) पिछले 12 साल से अपनी ससुराल, धवकलगंज बाजार में दिलीप नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहता था। वह पास की एक किराना दुकान में नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी अपने पिता के साथ मिठाई की दुकान चलाती है।
लोगों ने बताया कि लक्ष्मी नारायण लंबे समय से एक असाध्य बीमारी से जूझ रहा था। बीमारी के इलाज के लिए उसने अपने पैतृक गांव का मकान भी बेच दिया था, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। सोमवार सुबह वह एक चिकित्सक से सलाह लेने गया था, जहां डॉक्टरों ने इलाज का खर्च 12 लाख रुपये बताया। इतनी बड़ी रकम जुटाने में असमर्थ लक्ष्मी नारायण मानसिक रूप से परेशान हो गया। शाम को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।









