वाराणसी: रोहनिया के नकाइन गांव मे देर रात रात बदमाशों के आने की सूचना पर मंडुवाडीह और रोहनियां पुलिस ने घेराबंदी की थी। दो बाइक से जा रहे बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें शातिर वाहन चोर बेदी पटेल पुत्र कल्लू निवासी कनेरी मोहनसराय गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश रोहित पटेल बाइक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने दो बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है। वेदी पर कुल छह मुकदमे पंजीकृत है। मौके पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक शुक्ल व मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय,चौकी प्रभारी मोहनसराय सुफियान खान,मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह,लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव,भदवर चौकी प्रभारी राजदर्पण तिवारी मौजूद थे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।