गाजीपुर: शासन द्वारा स्वच्छता की अलख जगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी स्तर तक लोगों को जागरूक करने तक के लिए सफाई कर्मचारी और अलग-अलग टीम के सदस्य तैनात कराए गए हैं। वर्तमान में जागरूकता के साथ ही कर्मचारियों द्वारा कचरो के अंबार को देखते हुए कचरा प्रबंधन की भी व्यवस्था युद्ध स्तर पर की गई है। गाँव-गाँव में कूड़ा घर बनाया गया है।
कचरों के ठोस निपटारे के लिए वाहन खरीदे गए हैं। कचरा उठाने के साथ-साथ ड्राइवर भी तैनात किये जा रहे हैं, जो कहीं पूर्ण तो कहीं अपूर्ण की कार्यवाही भी दर्शा रही है। लेकिन कागज में कितना है और धरातल पर कितना सही है। ऐसा ही कुछ मामला दुल्लाहपुर बाजार में देखा जा सकता है। जहां सुबह होते ही दुकानदार अपने-अपने घर या दुकान से निकलने वाले कचरो के अंबर को या तो आस-पास के खाली प्लाट में फेंक देते हैं या फिर अपने दुकान के सामने ही जला देते हैं।
फिर वह राख सारे दिन भर सड़क पर धूल मिट्टी के साथ उड़ती रहती है कहीं-कही यह भी आलम है कि कुछ नशेड़ी और भुखमरी के शिकार पागल व्यक्ति मजबूरी की हालत में या फिर नशे की लत में या फिर पेट की भूख कहीं जाए तो शायद कम होगी ₹10 के लालच में उन कचरो को उठाते हैं और पास के ही किसी खाली प्लाट में फेंक देते हैं। दुकानदार से 2 ₹ 5 ₹ या 10रुपये मिल जाता है। जिससे उनका पेट भरता है।
जिसकी सम्मानित जनों ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सारे बिंदुओं पर यदि शासन ध्यान देती तो दुल्लाहपुर की यह स्थिति बत से बत्तर नहीं होती जो स्थिति स्वच्छता को लेकर होती है क्योंकि खास करके जो प्राइमरी विद्यालय के ठीक सामने कचरों का अंबार लगा हुआ है। जहां मासूम गरीब तबके के बच्चों की पढ़ाई से लेकर आम आदमी का दिन भर का जीवन यापन करना, काम करना, रास्ते से होकर गुजरना लगा रहता है। बदबूदार और भयानक विमारियों के होने वाले खतरे के आलम में जीने को मजबूर करता है।
स्थानीय निवासी संतोष गुप्ता और अजय विश्वकर्मा ने बताया की भूख की चाह और नशे की लत ने नशेड़ियों को सफाई करने पर मजबूर है। जिसका फायदा शासन से तैनात सफाई कर्मचारी वर्षो से लापता है। वहीँ इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी जखनिया से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जल्द इस सम्बंध में संबंधित को निर्देश दिया जायेगा, ताकि स्वच्छता की स्थिति में सुधार हो ।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।